कहते हैं "सूरज के जितना पास जाओगे जल जाओगे"परन्तु अब वैज्ञानिक इस बात को गलत सिद्ध करने की तैयारी में लगे हैं l जी हाँ सूर्य के कर...

'पार्कर सोलर प्रोब' अंतरिक्ष के लिए रवाना होने के बाद अंतरिक्ष यान सीधा सूर्य के प्रभामंडल यानी कोरोना पहुंचेगा, जो सूर्य के काफी करीब है और अब तक जहां कोई भी मानव निर्मित वस्तु नहीं पहुंच पाई है l सूर्य की सतह से कोरोना की दूरी लगभग 38 लाख मील दूर है l
मैरीलैंड स्थित जॉन्स हॉपकिंस अप्लायड फिजिक्स लेबोरेटरी के पार्कर सोलर प्रोब के प्रोजेक्ट मैनेजर एंडी ड्राइजमैन का कहना है कि यह दूसरा सबसे महत्वपूर्ण फ्लाइट पार्कर सोलर प्रोब है l फ्लोरिडा में इसे सुरक्षित अंजाम देने को लेकर वे काफी उत्साहित हैं और अंतरिक्ष यान के लांच से पहले के कार्य में जुटे हैं l
अब वैज्ञानकों को इंतज़ार है उस ऐतिहासिक पल का जब 'पार्कर सोलर प्रोब' अंतरिक्ष के लिए रवाना होगी l
COMMENTS