नासा की हबल अंतरिक्ष दूरबीन सुदूर से सुदूर तारा खोज पाने में भी सक्षम है l हाल में हबल अंतरिक्ष दूरबीन ने अभी तक का सबसे सुदूरवर्ती तारा खोज...
नासा की हबल अंतरिक्ष दूरबीन सुदूर से सुदूर तारा खोज पाने में भी सक्षम है l हाल में हबल अंतरिक्ष दूरबीन ने अभी तक का सबसे सुदूरवर्ती तारा खोजा है l यह तारा ब्रह्मांड के बीच में स्थित है और यह नीले रंग का विशाल तारा है जिसका नाम "इकारस" है l पृथ्वी से यह तारा इतना दूर है कि इसकी रोशनी पृथ्वी तक पहुंचने में नौ अरब साल लग गए l हबल जो कि दुनिया की सबसे बड़ी दूरबीन है इससे भी यह तारा बहुत धुंधला सा दिखाई देता है l

बता दें कि ग्रेवीटेशनल लेनसिंग नाम की एक प्रक्रिया होती है जो तारों की धुंधली चमक को भी तेज कर देती है जिसके कारण खगोलविज्ञानी दूर के तारे को भी देख सकते हैं l "बर्कले यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया" में इस शोध का नेतृत्व कर रहे पैट्रिक केली का कहना है कि "यह पहली बार है जब हमें एक विशाल और अपनी तरह का अकेला तारा दिखा है l आप वहां कई आकाशगंगाओं को देख सकते हैं लेकिन इस तारे की दूरी उस तारे से कम से कम 100 गुना दूर है जिसका अभी हम अध्ययन कर सकते हैं l"
COMMENTS