WEP में करीब १०००० डेटा पैकेट इकठ्ठा करने पर पासवर्ड मिल जाता है क्योकि बहुत सारे पैकेटो की एन्क्रिप्शन key सेम होती है ,पर WPA में किन्ही २...
WEP में करीब १०००० डेटा पैकेट इकठ्ठा करने पर पासवर्ड मिल जाता है क्योकि बहुत सारे पैकेटो की एन्क्रिप्शन key सेम होती है ,पर WPA में किन्ही २ डेटा पैकेटो की key सेम हो ही नही सकती चाहे २ -४ करोड़ पैकेट कैप्चर कर लिजिए तो जुगढ़ लगाना जरुरी हो जाता है |😀
जब भी कोई WPS इनेबलड डिवाइस किसी wps इनेबल्ड wifi से पहली बार कनेक्ट होता है तो तो पहले डेटा पैकेट में जो एन्क्रिप्शन key यूज होती है वही सेम key जब कोई दूसरा WPS इनेबल्ड डिवाइस कनेक्ट होता है तो यूज होती है |
जो २ key आपस में मैच करे व्ही wifi का पासवर्ड है |
मतलब यदि हमारे पास २ मोबाइल है तो बारी बारी से दोनों को कनेक्ट कराकर key प्राप्त कर सकते हैं |
इस तरह हम सिर्फ wps इनेबल्ड wifi का पासवर्ड पता कर सकते हैं पर अगर सिक्यूरिटी WPA हो और wps डिसेबल हो तो ?????
इस कंडीशन में अनुमान लगा लगा कर एक लम्बी सी wordlist बनाते हैं १०००-२००० वर्ड्स की |wordlist बना लेने के बाद एक सॉफ्टवेयर (नाम बताना गुनाह है ) को पकड़ा देते हैं और कह देते है लो साहब अब WPA का किरिया करम आपके ही हवाले है |😀
कुछ कुछ जगह wifi में रूल्स लगा देते हैं की ४/५ wrong पासवर्ड अटेम्प्ट के बाद ३० सेकंड या १ मिनट तक पासवर्ड इंटर नही कर सकते ...तो ऐसी जगह पर ..सॉफ्टवेयर में डिले का आप्शन भी होता है सॉफ्टवेयर को बता देंगे की ५ बार गलत होने पर ३० सेकंड का टी-ब्रेक ले लेना और फिर से शुरू हो जाना | पर पासवर्ड लिए वगैर मत लौटना वरना दूसरी वर्डलिस्ट तैयार है |
इसे डिक्शनरी/ब्रूट फोर्स अटैक भी कहते हैं |
डरने की जरुरत नही है क्योकि डिक्शनरी अटैक में पासवर्ड मिल जाने की सम्भावना ०% ही होती है | यदि ५-६ ,i5/i7/.... प्रोसेसर वाले कम्प्यूटर/लैपटॉप हाथ मुह धोकर जुट जाएं तो ७-८ घंटे में key निकाल सकेंगे शायद यदि पासवर्ड wordlist में रहा तब !
पासवर्ड जितना काम्प्लेक्स रहेगा समय उतना ही अधिक लगेगा |वैभव पाण्डेय
System Administrator
जब भी कोई WPS इनेबलड डिवाइस किसी wps इनेबल्ड wifi से पहली बार कनेक्ट होता है तो तो पहले डेटा पैकेट में जो एन्क्रिप्शन key यूज होती है वही सेम key जब कोई दूसरा WPS इनेबल्ड डिवाइस कनेक्ट होता है तो यूज होती है |

मतलब यदि हमारे पास २ मोबाइल है तो बारी बारी से दोनों को कनेक्ट कराकर key प्राप्त कर सकते हैं |
इस तरह हम सिर्फ wps इनेबल्ड wifi का पासवर्ड पता कर सकते हैं पर अगर सिक्यूरिटी WPA हो और wps डिसेबल हो तो ?????
इस कंडीशन में अनुमान लगा लगा कर एक लम्बी सी wordlist बनाते हैं १०००-२००० वर्ड्स की |wordlist बना लेने के बाद एक सॉफ्टवेयर (नाम बताना गुनाह है ) को पकड़ा देते हैं और कह देते है लो साहब अब WPA का किरिया करम आपके ही हवाले है |😀
कुछ कुछ जगह wifi में रूल्स लगा देते हैं की ४/५ wrong पासवर्ड अटेम्प्ट के बाद ३० सेकंड या १ मिनट तक पासवर्ड इंटर नही कर सकते ...तो ऐसी जगह पर ..सॉफ्टवेयर में डिले का आप्शन भी होता है सॉफ्टवेयर को बता देंगे की ५ बार गलत होने पर ३० सेकंड का टी-ब्रेक ले लेना और फिर से शुरू हो जाना | पर पासवर्ड लिए वगैर मत लौटना वरना दूसरी वर्डलिस्ट तैयार है |
इसे डिक्शनरी/ब्रूट फोर्स अटैक भी कहते हैं |
डरने की जरुरत नही है क्योकि डिक्शनरी अटैक में पासवर्ड मिल जाने की सम्भावना ०% ही होती है | यदि ५-६ ,i5/i7/.... प्रोसेसर वाले कम्प्यूटर/लैपटॉप हाथ मुह धोकर जुट जाएं तो ७-८ घंटे में key निकाल सकेंगे शायद यदि पासवर्ड wordlist में रहा तब !
पासवर्ड जितना काम्प्लेक्स रहेगा समय उतना ही अधिक लगेगा |वैभव पाण्डेय
System Administrator
COMMENTS