आज हम जानेंगे की हार्ड डिस्क क्या है और कंप्यूटर सिस्टम में हार्ड डिस्क की आवश्यकता क्यों ? होती है हार्ड डिस्क एक सेकेंडरी और स्थायी डेटा स...
हार्ड डिस्क क्या है (What is a Hard Drive?)
हार्ड डिस्क एक स्टोरेज डिवाइस है, जिसका इस्तेमाल हम अपने डाटा को Store करने के लिए करते है। हार्ड डिस्क डाटा को Permanently स्टोर करता है। सबसे पहला हार्ड डिस्क IBM कंपनी ने बनाया था जिसकी स्टोरेज क्षमता महज़ 5 MB थी और वजन करीब 250 KG था बाद मे इसमें अनेको बदलाव किये गये जिसका परिणाम आज का आधुनिक Hard Disk है। इसमें एक गोलाकार डिस्क होती है जिसपे Digitally डाटा Save होती है जो बहुत तेजी से घूमती है जिसके स्पीड को हम RPM(Revolutions Per Minute) में मापते है, जाहिर सी बात है जितना ज्यादा RPM उतना ही ज्यादा डाटा Readऔर Write करने की स्पीड होती है।
हार्ड डिस्क के प्रकार (Types of Hard Disk Drives)
विभिन्न प्रकार के हार्ड डिस्क के डेटा ट्रांसफर और डेटा को भंडारण करने की अवधि अलग-अलग होती है, इसके आधार पर ये दो प्रकार के होते हैं :
PATA Drives
SATA Drives
हार्ड डिस्क कंप्यूटर सिस्टम से किस प्रकार जुड़ा होता है इसके आधार पर ये दो प्रकार के होते हैं :
Internal Hard Disk Drive
External Hard Disk Drive
SSD क्या है? What is SSD (Solid-State Drive)?
Solid State Drive जिसे हम SSD के नाम से जानते है यह एक Nonvolatile Storage Device है इसमें एक माइक्रोचिप्स होती है जो मेमोरी कार्ड और पेन ड्राइव की तरह काम करती है ये डाटा को Chip में संग्रहीत करती है और इसमें कोई भी मूविंग पार्ट नही होती है इसके विपरीत, हार्ड डिस्क ड्राइव (HDD) में एक Mechanical Arm का इस्तेमाल होता है जो डाटा को Read/Write करने के साथ साथ Storage Platter के चारों ओर घूमता है और Storage Platter पर से डाटा खोज कर हमे देता है।
SSD के लाभ (Advantage of SSD)
SSD की स्पीड 500 Mbps होती है।
कम बिजली की खपत
टिकाऊपन (Durability)
छोटे आकार और हल्का वजन
SSD के नुकसान (Disadvantage of SSD)
महंगा (Expensive)
कम भंडारण क्षमता (Low Storage Capacity)
आज कल अधिकतर Ultrabooks मे SSD लगी आती है। Apple MacBook Air में तो ये पहले से एम्बेड होकर आती है और ये Performance में HDD से बढ़िया होती है।
Hard Disk Slow क्यो हो जाती है? (Why Your HDD May Get Slow?)
हार्ड डिस्क Slow होने का सबसे बड़ा कारण है इसमें डाटा डिसऑर्डर तरीके से Save होना और जब HDD में डाटा बहुत ज्यादा हो जाता है तब इसे डाटा खोजने में अधिक समय लगता है इसी वजह से हार्ड डिस्क Slow हो जाती है आपको अपने हार्ड डिस्क को विंडोज डिस्क डीफ़्रेग्मेंटेशन टूल (Disk Defragmenter) के द्वारा डिफ्रैगमेंट करने की आवश्यकता होती हैं। ये हार्ड डिस्क में स्टोर डाटा को एक ऑर्डर में सज़ा देता है इससे हार्ड डिस्क का स्पेस भी बढ़ जाता है। हमे Hard Disk को महीने में एक बार जरुर Disk Defragmentingके जरिये मेंटेनेंस करने की आवश्यकता होती हैं जिसे ये कार्यकुशलता से काम कर सके। हार्ड डिस्क क्या है और उसके प्रकार जाने के बाद चलिए अब हार्ड डिस्क निर्माता कंपनियों के बारे में जान लेते है।
हार्ड डिस्क निर्माता कंपनिया (Manufacturers of Hard Drive)
Seagate Technology
Western Digital
Hitachi Global Storage (IBM)
Toshiba
Samsung Electronics
Fujitsu
EMC Corporation
G-Technology
Iomega
Quantum
अब आपको विभिन्न हार्ड ड्राइव निर्माताओं के बारे में अच्छा ज्ञान हो चूका है जैसा कि आप देख सकते हैं कि इतने सारे हार्ड डिस्क निर्माता कंपनियों के हार्ड ड्राइव में कभी-कभी चयन करना मुश्किल होता है की किसका हार्ड डिस्क बढ़िया होता है यदि आप और अधिक शोध नहीं करना चाहते हैं और मेरी राय प्राप्त करना पसंद करेंगे तो मैं आपको Seagate (Maxtor) और Western Digital के हार्ड ड्राइव खरीदने की सलाह देता हु।
COMMENTS